NCMC: ई-टिकटिंग योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा, 6 डिपों में हुई शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 08:23 PM (IST)

स्पेशल डेस्क(रवि प्रताप सिंह) : हरियाणा सरकार ने मंगलवार को अपनी दो अहम योजनाएं ई-टिकटिंग (नई टिकटिंग) और ‘निरोगी हरियाणा’ शुरू कर दी हैं। नई टिकटिंग प्रणाली को पहले चरण में  प्रदेश के 6 रोडवेज डिपो चंडीगढ़, करनाल, फरीदाबाद, सोनीपत, भिवानी और सिरसा में लागू किया गया है। शेष 18 डिपो में जनवरी 2023 के अंत तक ये योजना लागू कर दी जाएगी। 6 डिपो में ई-टिकटिंग शुरू करने के साथ ही हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम लागू है। इस योजना का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुरुक्षेत्र में किया है। इन्हें पहला ई-टिकट और मोबिलिटी कार्ड दिया गया। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भविष्य में पूरे भारत में यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य प्रदेश भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं। लेकिन हरियाणा ने तेजी दिखाते हुए, इसे सबसे पहले लागू कर दिया है। भविष्य में एक कार्ड से मेट्रो, बस, ट्रेन इत्यादि में यात्रा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।  

10 लाख नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड दिए जाएंगे


मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मौजूदा मैनुअल प्रिंटेड टिकट प्रणाली के स्थान पर ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम को राज्य परिवहन में लागू करने का फैसला लिया था। इसके तहत पेपर पास, प्रिंटेड टिकट प्रणाली के स्थान पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लाया गया है। इस योजना के तहत शुरुआत में में मुफ्त या रियायती बस यात्रियों व अन्य को 10 लाख नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किए जाएंगे। सीएम खट्टर ने इस योजना के कई लाभ भी गिनाए।


पीएम मोदी का सपना है वन नेशन वन कार्ड  


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि यात्रा करने के लिए वन नेशन-वन कार्ड का इस्तेमाल हो। इसी सोच को सीएम खट्टर ने प्रदेश में साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। नई टिकटिंग व्यवस्था से हरियाणा रोडवेज को भी फायदा होगा। इससे राजस्व लीकेज पूरी तरह रोकने में मदद मिलेगी।  बता दें कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) पहली बार 4 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया था। लेकिन राज्यों के अपनाएं बिना इसका इस्तेमाल सीमित रहा है।  इसे एक ट्रांसपोर्ट कार्ड के रूप में विकसित किया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भविष्य में यात्री इस कार्ड के जरिए किसी भी माध्यम से यात्रा का किराया भुगतान कर सकेंगे। यही नहीं, इसके जरिये राजमार्गों पर टोल का भी भुगतान हो सकेगा। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा डिजाइन्ड एक इंटर ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है।

ई-टिकटिंग से होंगे ये फायदे


किराए में छूट पाने वालों की होगी तेजी से पहचान
बसों में फर्जी पास पर चलने वालों पर लगेगी रोक।
टिकट और पास बनाने में लगने वाले कागज की होगी बचत
डिजिटली डाटा तेजी से मिलने से ज्यादा यात्री वाले रूट पर बसों की संख्या को आसानी से बढ़ाया जा सकेगा।
कार्ड आधारित भुगतान मॉडल से राजस्व लीकेज पूरी तरह रोकने में मिलेगी मदद।
ऑफलाइन व क्रेडिट, डेबिट व प्रीपेड कार्ड से हो सकेगा भुगतान
भविष्य में एक ही कार्ड से बस, ट्रेन और कैब के लिए भुगतान किया जा सकेगा।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से देश के किसी भी हिस्से में यात्रा करने में होगी आसानी

क्या है वन नेशन वन कार्ड योजना ?


वन नेशन वन कार्ड योजना का स्पष्ट अर्थ है देश के विभिन्न स्थानों पर यात्राओं के लिए भुगतान के लिए एक ही कार्ड का इस्तेमाल करना। इस
इस कार्ड की मदद से यात्री बस, मेट्रो, पार्किंग, टोल, स्मार्ट सिटी और खुदरा खरीदारी आदि जगहों पर भुगतान कर सकते हैं। हालांकि ये व्यवस्था दुनिया के विभिन्न विकसित देशों में पहले से ही मौजूद है और अब इसे पूरे भारत में लागू करने की योजना है।


क्या है निरोगी हरियाणा योजना ?


राष्ट्रपति मुर्मू ने निरोगी हरियाणा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत हरियाणा के सभी लोगों का मुफ्त में हेल्थ चेकअप किया जाएगा। योजना के पहले चरण में उन लोगों को लिया गया है जिनकी वार्षिक आमदनी 1.8 लाख से कम है। शेष हरियाणा वासियों को चरणबद्ध तरीके से इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।

950 करोड़ की लागत से बनेगा 539 बिस्तरों वाला अस्पताल


निरोगी योजना के साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। 21 एकड़ में बनने वाले इस कॉलेज की लागत 950 करोड़ रुपये आएगी। प्रति वर्ष इसमें 100 नए एमबीबीएस छात्र पंजीकरण करा सकते हैं। 539 बिस्तरों वाला ये अस्पताल अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त होगा।
राष्ट्रपति मुर्मू ने हरियाणा सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करी। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करने और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने से मैं बहुत संतुष्ट हूं। राज्य सरकार ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए एक अग्रणी कदम उठाया है। सरकार द्वारा उठाए गए ये कदम हमें गीता के संदेश की याद दिलाते हैं कि सभी प्राणियों के कल्याण में लगे लोगों पर ईश्वर की कृपा होती है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static