Haryana: ड्राइवर के पदों पर पदोन्नति का बड़ा मौका, इस विभाग ने मांगे आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 07:35 PM (IST)

चंडीगढ़ : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) ने क्लास-3 और क्लास-4 कैडर के कर्मचारियों से ड्राइवरों के 3 पदों पर पदोन्नति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। निगम मुख्यालय पंचकूला से जारी आदेश के अनुसार इच्छुक और पात्र कर्मचारी 15 सितंबर तक अपने-अपने कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

अंडर सेक्रेटरी राकेश वशिष्ठ के हस्ताक्षर से निगम के मुख्य अभियंता (प्रशासन) की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि आवेदकों के पास आवश्यक लाइसेंस होना अनिवार्य है। संबंधित कार्यालयों को समय पर आवेदन प्राप्त कराने और प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। निगम प्रशासन का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य योग्य कर्मचारियों को पदोन्नति का अवसर देकर संगठनात्मक कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ बनाना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static