''कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति करती है'', भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का Congress पर निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:09 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा में भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें लिखा कि "कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति करती है।"
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की हार हो चुकी है। पहले हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा गया, यहां तक कि कमेटी बना दी। लेकिन यह नहीं देखते कि पार्टी के अंदर फूट क्या थी। अंदर खाते किसने-किसको मारा। कैसे टिकट बंटवारा किया। जो असलियत पर तो नजर डालते नहीं। सच्चाई जानते नहीं। उन्होंने कहा कि खाली खानापूर्ति करने के लिए कमेटी बना देते हैं और वह कमेटी कहती है कि वहां ईवीएम के इतने नंबर आए। सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है। जहां इनकी खुद की सरकार बन जाती है तो वहां पर ईवीएम पर निशाना नहीं होता। जब खोखलापन आ जाता है तो यह शुरू हो जाता है।
कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति करती है।@narendramodi @BJP4India @JPNadda @AmitShah @NayabSainiBJP @mlkhattar @blsanthosh @dpradhanbjp @BjpBiplab pic.twitter.com/5wPrcIUppZ
— Kiran Choudhry (@officekiran) January 7, 2025
आगे किरण ने कहा कि जिस पार्टी के दिशा-निर्देश ना हो तो वह इस तरह करती है। लोगों को यह बताएं कि काम क्या करना है, तो ही लोग विश्वास करेंगे। खाली विरोध की राजनीति जब करते हैं और वह भी बाबा साहेब अंबेडकर के ऊपर तो यह भ्रमित करने वाली है। किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर के लिए कभी कुछ नहीं किया। वह सामने आ चुका है। आज तक संविधान को कुछ नहीं हुआ। सच्चाई यह है कि संविधान के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो आर्टिकल 356 से 87 बार छेड़छाड़ की है तो वह कांग्रेस पार्टी ने की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)