Haryana Board Result का खत्म होने वाला है इंतजार, आज जारी होगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट !

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 04:27 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का रिजल्ट का इंतजार करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें HBSE का 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट तैयार है, अथॉरिटी के आने के बाद ही इसे जारी किया जाएगा। दरअसल, बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल चंडीगढ़ गए हुए हैं। 

संभावना जताई जा रही है कि देर शाम या कल सुबह हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड रिजल्ट का ऐलान कर देगा। एग्जाम में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राएं इस समय रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

5.22 लाख स्टूडेंट कर रहे रिजल्ट का इंतजार

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक हुई थी। इन परीक्षाओं के लिए राज्यभर के 1,434 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं, जिनमें कुल 5,22,529 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। बता दें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एग्जाम खत्म होने के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित करने का वादा किया था। 

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें रिजल्ट से संबंधित सभी जरूरी अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन के रूप में मिलेंगी, जिससे वे सबसे पहले अपना परिणाम देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static