पानीपत में इलेक्ट्रिक बस डिपो निर्माणाधीन, अनिल विज बोले- जुलाई 2025 तक तैयार होने की संभावना
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 04:57 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुराने बस स्टैंड पानीपत में इलेक्ट्रिक बस डिपो निर्माणाधीन है जोकि जुलाई - 2025 तक इसके तैयार होने की संभावना है। डिपो के तैयार होने के बाद, शेष सभी 45 इलेक्ट्रिक बसें संचालित कर दी जाएंगी। बता दें अनिल विज ने आज चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
इसके अलावा, पानीपत शहर में मेट्रो सिटी से आए थ्री व्हीलर पॉल्यूशन और ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं और सदन में अनुरोध किया गया कि इन थ्री व्हीलर्स को इंपाउंड किया जाए और गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाकर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीकल खरीदने में सहायता दी जाए। इस पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने आश्वासन देते हुए बताया कि नियमों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)