मैं आग हूं, मुझसे मत खेल... भूपेंद्र की टिप्पणी से भड़के अनिल विज, हुड्डा को दी चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 05:58 PM (IST)

डेस्कः सदन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा सरकार के कार्यकाल के आखिरी बजट और कर्ज 2014-15 की तुलना में 2025-26 के बजट का अंतर बता रहे थे। इसी दौरान कर्ज को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सैनी सरकार को घेर लिया। हुड्डा ने 10 साल में प्रदेश पर हुए कर्ज को भाजपा सरकार की मेहरबानी बताया।
तभी अनिल विज उठे और हुड्डा की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बीच में रनिंग कमेंट्री क्यों बोल रहे हैं, स्पीच खत्म होने के बाद बोलें। इसका मतलब तुम्हारी भागने की नीयत है। साथ-साथ कमेंट्री करके भाग जाना चाहते हो। इस पर हुड्डा नाराज हो गए और उन्होंने फिर विज पर टिप्पणी कर दी। हुड्डा की टिप्पणी से नाराज विज ने कहा कि मुझसे मत खेल, मैं आग हूं, मैं फैल गया तो तू भाग भी नहीं पाएगा।
बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को सदन में अनिल विज और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच नोंक-झोंक हुई थी। दरअसल, विधानसभा में विधेयक पारित हो रहे थे, तभी भूपेंद्र सिंह हुड्डा खड़े हुए और एक विधेयक का जिक्र करते हुए अनिल विज से कहा कि आप इसे नहीं समझेंगे।
इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि तेरे जैसे नहीं समझ सकते। इसके बाद विज ने गाना गाया कि हमने उनको भी चुप-चुप के जाते देखा उन गलियों में... सब पता मैंने, सब जानू मैं। इसके बाद सभी लोग हंसने लगे। इसके बाद हुड्डा ने खड़े होकर मजाकिया अंदाज में कहा कि जब विज बोलेंगे तो हम अपने कानों में उंगलियां डाल लेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)