हरियाणा बजट सत्र: आज विधायकों के प्रश्नों के जवाब देगी सरकार, CAG रिपोर्ट पर हंगामे के आसार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 10:12 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में बजट सत्र की आज तीसरे दिन (11 मार्च) की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। प्रश्नकाल और शून्यकाल के साथ सदन में गवर्नर के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे।
तीसरे दिन भी कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर हमलावर रहेगी। सदन में पेश हुई CAG रिपोर्ट पर भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं। यह बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM नायब सैनी 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे। संभावना है कि 1.95 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।