मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक, इन अहम फैसलों को मिली मंजूरी, पढ़ें
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 03:24 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई । इस दौरान कुल 12 एजेंडे रखे गए, जिसमें से 11 एजेंडो को स्वीकृत किया गया। पढ़िए बैठक में क्या हुए फैसले:
- MDA पर कैबिनेट की मुहर
- पेशी के लिए जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था
- हार्डकोर क्रिमिनल के लिए जिलों में अलग अवस्था होगी
- जेल सुधार के लिए 32 विषयों पर मोहर लगी
- एमएसएमई के पदमा योजना की शुरुआत
- वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट की योजना बनाई
- 143 ब्लॉक चिन्हित किए गए हैं
- पदमा योजना के लिए नियमों पर मोहर लगी
- एक ब्लॉक में एक प्रोडक्ट बनाने पर जोर
- कैदियों को दिया गया रोटी बनाने का अधिकार - मुख्यमंत्री
- जेल में जैमर को अपडेट किया गया
- प्रदेश की जेलों में 3G जमा लगाए गए
- जेल में खुलेगा रिसेप्शन सेंटर
- कैदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कर पाएंगे बातचीत
- जनों के जरिए होने वाले अपराध को रोकना जरूरी
- जेल में कैदियों के शोर से खत्म करने पर जोर
- अपराध रोकने के लिए हर संभव प्रयास जारी
- कैदियों को मैनु के आधार पर खाना दिया जाएगा
- योगा मेडिटेशन की सुविधाएं कैदियों को मिलेंगी
- आठ लाख से ज्यादा मामले किए गए हल
- मेट्रो विस्तार के लिए DPR बनाने की मंजूरी दी
- तकनीक के जरिए लाभ पहुंचाया जा रहा है
- किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला
- जिला स्तर पर अधिकारी को अधिकार मिले
- पीपीपी के जरिए घर बैठे सभी मिल रही
- टीचर्स के ट्रांसफर के लिए नीति बनाई
- सुविधाओं के मामले में नंबर वन हरियाणा
- दूसरे राज्य की हमारी योजनाओं का अध्ययन कर रहे हैं