Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक कल, लक्ष्मी लाडो योजना को मिल सकती है हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 10:09 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक कल सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में होगी। बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सैनी करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय की जाएगी। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में बुलाए जाने की संभावना है। 

सरकार ने बजट निर्माण प्रक्रिया के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया है, जिसके माध्यम से आम नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं। मुख्यमंत्री सैनी यह स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार विपक्ष और विधायकों के सुझावों को भी महत्व देगी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी न केवल बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं, बल्कि पहली बार वित्त विभाग ने आम जनता से विभिन्न श्रेणियों में आॅनलाइन सुझाव भी मांगे हैं। अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। हरियाणा में ये पहली बार है कि बजट को लेकर लोगों से आॅनलाइन सुझाव लिए जा रहे हैं। अब तक लगभग 2500 से 3000 सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण पर सरकार फोकस कर रही है, जिसमें लखपति दीदी योजना से जुड़ी महिलाओं के विचारों को भी शामिल किया जा रहा है।

मीटिंग में लाडो लक्ष्मी योजना को हरी झंडी मिल सकती है, जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा पिछले दिनों ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की घोषणा सरकार कर सकती है। साथ ही 34 स्थानीय निकायों के चुनावों पर सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static