दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के नेताओं बैठक शुरू, ये मंत्री मौके पर मौजूद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 09:53 AM (IST)
नई दिल्ली(कमल कंसल): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के नेताओं बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चल रही है। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, कैबिनेट कृष्ण लाल पवार, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित अन्य नेता मौजूद हैं।
गौर रहे कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है।