Haryana Cabinet: कल होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 10:58 AM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की अहम बैठक होगी। यह बैठक कल यानि 8 अगस्त को 11 बजे होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। 

PunjabKesari

बता दें कि सोमवार को भी कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी। बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी है। वहीं बैठक के बाद सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि इस बैठक में 21 एजेंडे रखे थे, जिनमें से 20 एजेंडों की स्वीकृति हुई है। किसानों के हित में लिए फैसले पर सीएम ने बताया कि कुल 24 फसलों पर MSP खरीदी जा रही है, ऐसा करने वाला हरियाणा पहला राज्य बना है।

इस दौरान सीएम ने किसानों पर बकाया 140 करोड़ रुपया भी माफ करने का ऐलान किया। इसके साथ ही एक अप्रैल 2024 से अबियाना जमा करने के नोटिस गये थे, सरकार उन्हे भी वापस लेगी। 1 अप्रैल के बाद जिस किसान अबियाना ने जमा करवाया है उसको वापिस दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 4299 गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शहीदों के 14 आश्रितों को नौकरी दी जाएगी, 2 को ग्रुप B और 12 को ग्रुप C की नौकरी देंगे।

किसान अब सिंचाई के पानी का बिल (आबियाना) नहीं देंगे

CM नायब सैनी ने बताया है कि कैबिनेट में आबियाना फजूल करने का फैसला किया है। अब सूबे के किसानों से सिंचाई के पानी का पैसा नहीं लिया जाएगा। CM ने किसानों पर बकाया 140 करोड़ रुपए भी माफ करने का ऐलान किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static