Haryana CET परीक्षा में एक शक्ल 2 परीक्षार्थियों को देख चकराई पुलिस, थाने लेकर पहुंची
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:03 PM (IST)

डेस्क: सीईटी परीक्षा 2025 के बाद यमुनानगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विभिन्न परीक्षा केंद्रों से महिला और पुरुष परीक्षार्थियों को पुलिस अपनी गाड़ी में साथ ले गई। इस दृश्य को देखकर न केवल अन्य परीक्षार्थी हैरान रह गए, बल्कि अभिभावक भी घबरा गए और थानों के बाहर चक्कर लगाने लगे। सूत्रों के अनुसार, मधु चौक स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दो परीक्षार्थियों को पुलिस ने गाड़ी में बिठाकर साथ ले जाया। इसी तरह, अन्य केंद्रों से भी कुछ महिला और पुरुष परीक्षार्थियों को पुलिस द्वारा ले जाने की खबरें सामने आईं।
शक के घेरे में ट्विन्स परीक्षार्थी
बाद में जानकारी सामने आई कि जिन परीक्षार्थियों को पुलिस अपने साथ ले गई, उनकी शक्लें दूसरे परीक्षार्थियों से मेल खा रही थीं। दरअसल, कुछ मामलों में परीक्षार्थी ट्विन्स (जुड़वां भाई-बहन) थे, जिनकी पहचान एक जैसी होने के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई।
पंचकूला निवासी नंद सिंगला ने बताया कि उनके भतीजे अभय और अजय दोनों जुड़वां हैं और एक ही जन्मतिथि है। अभय की परीक्षा शनिवार को थी जबकि अजय की रविवार को है। लेकिन शक के आधार पर पुलिस उनके बच्चे को सीआईए कार्यालय ले गई।
इसी तरह, पंचकूला के हरिप्रकाश ने बताया कि उनकी बेटियां अंजलि और अंकिता भी ट्विन्स हैं। अंजलि की परीक्षा पूरी हो चुकी है, लेकिन उसे भी पुलिस पूछताछ के लिए ले गई, जबकि अंकिता की परीक्षा दूसरी पारी में होनी है। करनाल निवासी अभय कुमार और अमन कुमार के साथ भी इसी तरह की स्थिति सामने आई। सभी मामलों में परीक्षार्थियों की शक्ल और पहचान को लेकर भ्रम हुआ, जिसे पुलिस द्वारा वैरिफिकेशन के जरिए स्पष्ट किया जा रहा है।
केवल सत्यापन के लिए लाया गयाः पुलिस
पुलिस के अनुसार, यह कार्यवाही केवल पहचान के सत्यापन के लिए की गई है। कुछ मामलों में एक जैसे नाम और चेहरे होने के चलते सतर्कता बरतते हुए छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। सभी मामलों में प्रक्रिया पूरी कर छात्रों को छोड़ दिया जाएगा।
एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्राप्त सूची में कुछ अभ्यर्थियों के चेहरे एक जैसे पाए गए हैं। इस कारण यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई एक ही अभ्यर्थी अलग-अलग नामों से परीक्षा में शामिल न हो सके। यदि अभ्यर्थी जुड़वां (ट्विन्स) हैं तो उनकी भी सही पहचान की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)