Haryana CET : रिजल्ट जारी होने का रास्ता साफ, अब इस दिन खुलेगा करेक्शन पोर्टल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 05:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। आयोग इसी सप्ताह संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) के लिए करेक्शन पोर्टल खोल सकता है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की डबल बेंच ने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को सही ठहराते हुए दायर याचिका को खारिज कर दिया है। इससे अब परीक्षा परिणाम घोषित करने में कोई बाधा नहीं रही।
गौरतलब है कि HSSC ने 26 और 27 जुलाई को CET-2025 का आयोजन कराया था। परीक्षा के तुरंत बाद परिणाम जारी करने की तैयारी थी, लेकिन नॉर्मलाइजेशन को चुनौती देते हुए पहले हाईकोर्ट की सिंगल बेंच और फिर डबल बेंच में याचिकाएं दायर की गई थीं। तीन दिन पहले डबल बेंच ने आयोग के पक्ष में फैसला देते हुए नॉर्मलाइजेशन को वैध घोषित किया।
आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि अब करेक्शन पोर्टल जल्द सक्रिय किया जाएगा और उसके बाद परिणाम घोषित होंगे। इस परीक्षा में 13.48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 12.46 लाख अभ्यर्थियों ने चार सत्रों में परीक्षा दी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)