Haryana Special Train: त्योहारी सीजन में हरियाणा से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 02:03 PM (IST)

डेस्कः त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो जाती है। हरियाणा में इन दिनों यात्रियों भारी भीड़ बढ़ जाती है। इसके चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों को अक्टूबर और नवंबर के महीने में संचालित किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और उनका सफर भी सुगम बनेगा। इसे लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी है।

ये स्पेशल ट्रेन संचालित चलेंगी

  • मदार-रोहतक स्पेशल (गाड़ी नंबर 09639)- 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोज संचालित होगी।
  • रोहतक-मदार स्पेशल (गाड़ी नंबर 09640)- 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलाई जाएगी।
  • हिसार-खड़की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 04725)- 12 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर रविवार को संचालित होगी।
  • खड़की-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी नंबर 04726)- 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार संचालित की जाएगी।

ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

  • तिरुपति-हिसार (गाड़ी नंबर 07717)- 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर बुधवार चलेगी।
  • हिसार-तिरुपति (गाड़ी नंबर 07718)- 5 अक्टूबर से 31 नवंबर तक प्रत्येक रविवार चलेगी।
  • ओखा-शकूरबस्ती सुपरफास्ट (गाड़ी नंबर 09523)- 23 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार संचालित होगी।
  • शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट (गाड़ी नंबर 09524)- 26 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी।
  • भावनगर-शकूरबस्ती (गाड़ी नंबर 09257)- 28 नवंबर तक हर शुक्रवार चलाई जाएगी।
  • शकूरबस्ती-भावनगर (गाड़ी नंबर 09258)- 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से फेस्टिव सीजन में यात्रियों को काफी राहत मिलने की संभावना है। रेवाड़ी, हिसार, रोहतक जैसे प्रदेश के कई शहरों से लोगों का सफर आसान बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static