Haryana MC Election 2025: 'निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी BJP', सीएम सैनी बोले- जितना छोटा चुनाव, उतनी झोंकेंगे ताकत
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 06:46 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके चलते भाजपा ने कमर कस ली है। चुनावों को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई। सीएम सैनी ने कहा कि बीजेपी मेयर और नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी।
बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चाः सीएम
बैठक के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि बैठक में हमारी मुख्य चर्चा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हुई है। उन्होंने कहा कि अभी हम एक चुनाव से आए हैं और दूसरे चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि जितना छोटा चुनाव उतना ही टाइट हो जाता है। उसके लिए ज्यादा ताकत और शक्ति लगानी पड़ेगी।
सीएम ने कहा कि जिस कमेटी की चर्चा हमारे अध्यक्ष ने की है तो उसमें एक भी कार्यकर्ता छूटना नहीं चाहिए। विचार करने के बाद पार्टी तय करती है कि हमारा कौन कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा। जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर चुनाव संचालन समिति बनाई जाएगी। समय कम होने के चलते यह समिति 6 और 7 फरवरी को लोगों के विचार-विमर्श के बाद तय करेगी कि पार्टी का कौन कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा।
निकाय चुनाव कार्यक्रम
बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सभी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली शामिल हुए थे। बता दें हरियाणा निकाय चुनाव में 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 तारीख को स्क्रूटनी होगी। 19 तारीख को नाम वापसी की आखिरी तिथि होगी और 2 मार्च को मतदान होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)