Haryana College Admission: हरियाणा के कॉलेजों में दाखिला शेड्यूल जारी, इस तारीख जारी होगी पहली फाइनल मेरिट लिस्ट
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:02 PM (IST)

Haryana College Admission: हरियाणा के 364 कॉलेज में दाखिला शेड्यूल (Admission schedule) को जारी कर दिया है। ये शेड्यूल उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई है। इसके तहत पहली फाइनल मेरिट लिस्ट 18 जून को जारी होगी।
शेड्यूल के तहत 19 मई को खुलने वाले 9 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल चलेगा। 18 जून को पहले प्रोविजनल और 19 जून को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। (Haryana College Admission Date)
इसके बाद 23 जून तक फीस जमा करने का समय होगा। इसी तरह 25 जून को दूसरा प्रोविजनल और 26 जून को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। फिर तीसरे राउंड में 1 जुलाई को बची हुई सीटों के लिए दोबारा से सलाह होगा। 2 जुलाई को आवेदकों द्वारा पंजीकरण एवं आवेदन पत्र के संपादन के लिए ऑनलाइन पोर्टल दोबारा खोला जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
UG के लिए एडमिशन पोर्टल खुलने की आ गई तारीख, जानिए कब से शुरू होगी दाखिला प्रकिया.. कैसे होगा अप्लाई
