Haryana में बेघर और गरीब लोगों के लिए खुशखबरी, जमीन के साथ घर बनाकर देगी सरकार, CM सैनी की बड़ी घोषणा
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:26 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा की सैनी सरकार के तीसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण में दिए गए लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर वितरित किए गए। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जो भी त्योहार आ रहे हैं ये देश के लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करते हैं, मैं जन जन को इसकी बधाई देता हूं... हमारा प्रयास है कि गरीब का अपना घर होने का सपना पूरा हो हम इस पर काम कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि प्लॉट का आवंटन आज हमने किया है। हर व्यक्ति के सिर पर उसकी अपनी छत हो ये उसका सपना होता है और मोदी सरकार ये काम निरंतर पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले योजना बनती थी और पैसा खुर्द बुर्द हो जाता था। गरीब व्यक्ति झांकता रहता था देखता रहता था कि मुझे राहत मिलेगी। सीएम ने कहा कि आजादी के बाद गरीब के लिए अगर किसी ने राहत का काम किया है तो भारत माता के लाल नरेंद्र मोदी है।
मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि हरियाणा के विकास और जनकल्याण के दौर को एक स्वर्णिम दिन बताया। ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण में 141 ग्राम और 2 महाग्राम पंचायतों में कुल 8,028 प्लॉट आवंटित किए गए। अब तक इस योजना में कुल 12,031 प्लॉट आवंटित हो चुके हैं। शहरी आवास योजना के दूसरे चरण में पिंजौर शहर में 518 प्लॉट आवंटित किए गए। कुल मिलाकर अब तक इस योजना के तहत 15,765 प्लॉट आवंटित हो चुके हैं।
सीएम ने कहा कि इसी के तहत हमने आज मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पंजौर में 518 प्लाट आवंटित किए हैं। आज के प्लाट मिलाकर अब तक कुल 15765 प्लाट देने का काम हमारी सरकार ने किया है। एक वर्ष में हमने विभिन्न आवास योजनाओं के तहत 77 हजार 199 परिवारों को लाभ पहुंचाया है। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तहत 49403 और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 27796 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है।
मोदी का मतलब विकास: सैनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि मोदी का मतलब विकास है। लोकल बॉडी के चुनाव में भी लोगों ने हमें एक तरफा मैंडेट दिया है। पीएम मोदी के विकसित भारत विकसित हरियाणा के विजन को तीन गुना स्पीड से बढ़ाने का काम किया है। सीएम ने कहा कि आज पीएम मोदी को आना था। परंतु किन्हीं कारणों के कारण उसे होल्ड किया गया है। जल्दी ही पीएम हरियाणा के लोगों को अपना आशीर्वाद देने आएंगे। हरियाणा के बहुत बड़े प्रोजेक्ट हैं उनके शिलान्यास उद्घाटन करने आएंगे।
बेघर के लिए सीएम सैनी ने बड़ा ऐलान
बेघर और जिनके पास अपनी जमीन नहीं है, उनके लिए सीएम सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें जमीन अपनी तरफ से देगी और पीएम आवास योजना के साथ जोड़कर हम मकान बनाकर भी देंगे।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो कहा वो किया: सीएम सैनी
सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज हरियाणा के किसी भी कोन से आप चलेंगे तो तीन से साढ़े तीन घंटे में दूसरे कोने में पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों को कहूंगा किसी की बात में ना आएं। सीएम ने कहा कि पहले वोट लेने की पंच कार्यकाल योजना चलती थी। काम नहीं होता था। पांच साल में मिट्टी डालते थे। अगले पांच साल में रोड़ी डालते थे ताकि लोग सड़क के लालच में वोट डालते रहें। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो कहा वो किया है।
विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ
सीएम ने कहा कि पिछले एक वर्ष में 77,199 परिवारों को आवास योजनाओं के तहत लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 49,403 परिवारों को लाभ मिला। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 27,796 परिवारों को लाभ मिला।
पंचायत और नगर निकायों को वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंचायतों को विकास कार्यों के लिए स्टांप ड्यूटी और बिजली की खपत पर पंचायत सेस के रूप में ₹1,044.57 करोड़ जारी किए गए। प्रदेश के 322 गांवों में फिरनियों के निर्माण के लिए ₹169 करोड़ की राशि प्रदान की गई। शहरों के विकास कार्यों के लिए नगर निकायों को ₹1,483.77 करोड़ की राशि जारी की गई।
सरकार के विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार के तहत तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनावों के 217 वादों में से 46 वादे मात्र 1 वर्ष में पूरे किए गए। इस वित्त वर्ष में और 90 संकल्प पूरे किए जाएंगे। पिछले 1 वर्ष में 2,716 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जिनकी लागत ₹25,515 करोड़ है।
समाज के पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण और योजनाएं
नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग बी को पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया गया। प्रजापति समाज को मिट्टी के बर्तन व्यवसाय के लिए 1,700 गांवों में जमीन उपलब्ध कराई गई।
कृषि और किसानों के लिए योजनाएं
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की जाती है। पिछले 11 सीज़न में 12 लाख किसानों के खातों में ₹1,54,000 करोड़ सीधे डाले गए। हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक 2024 पारित कर पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाल किया गया। भावांतर भरपाई योजना के तहत लगभग 30,000 किसानों को ₹135.37 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। मानसून सीजन में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 2,386 लोगों को ₹4.72 करोड़ की राशि दी गई।
भर्ती प्रणाली और शिक्षा
हरियाणा का भर्ती पारदर्शिता मॉडल पूरे देश में मिसाल बन चुका है, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। प्रदेश में KG से PG तक शिक्षा देने वाले शिक्षण संस्थान तैयार किए जा रहे हैं।
महिला सशक्तिकरण
पानीपत से बीमा सखी योजना शुरू की गई, जिसमें अब तक 9,656 महिलाएं शामिल हो चुकी हैं। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है। प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य और चिकित्सा
मेडिकल कॉलेज की संख्या 6 से बढ़कर 17 हुई है। आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत 1.34 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।
औद्योगिक और निवेश
IMT खरखोदा में मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा प्लांट शुरू होने जा रहा है। जापान यात्रा के दौरान 9 जापानी कंपनियों ने हरियाणा में लगभग ₹5,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की। हरियाणा स्टार्टअप नीति 2022 के तहत 9,500 से अधिक स्टार्टअप्स स्थापित हुए।
इन्फ्रास्ट्रक्चर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹1,069 करोड़ लागत से निर्मित रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन किया। लगभग ₹11,000 करोड़ की लागत से बनी दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाली द्वारका एक्सप्रेसवे और USR-2 राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन हुआ।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
- ग्रुप-C पदों की भर्ती के लिए CET परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
- युवाओं की मांग पर दस्तावेज सुधार के लिए करेक्शन पोर्टल 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को ₹3,000 प्रति माह पेंशन मिल रही है, जो 1 नवंबर 2025 से बढ़ाकर ₹3,200 प्रति माह कर दी जाएगी।
- 100 गज के लाभार्थियों को आज अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं, जिनके रजिस्ट्रीकरण के लिए धनतेरस के दिन तहसील खुले रहेंगे।