इस दिन हो सकती है हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक, प्रदेशाध्यक्ष मिलने के बाद पहली बड़ी बैठक

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 09:04 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक आगामी 5 नवम्बर को बुलाई जा सकती है। इस बैठक के लिए पार्टी में उच्च स्तर पर विचार विमर्श चल रहा है क्योंकि अभी बैठक की योजना है लेकिन फाइनल नहीं हुई है। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कांग्रेस विधायक दल का नेता बनने और पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद आयोजित होने वाली पहली बड़ी बैठक होगी। 

कहा जा रहा है कि बैठक में विधायकों के अलावा संगठन पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में विधायक दल की चुनावी तैयारियां और रणनीति पर विशेष चर्चा होगी। नेताओं के सुझावों के साथ रणनीति बनाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static