अतीक-अशरफ की हत्या का हरियाणा कनेक्शन... कुछ दिन पहले बिना बताए घर छोड़ गया था शूटर अरुण मौर्य
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 09:10 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के बीच गोली मारकर हत्या करने वाले तीन शूटरों में से एक शूटर अरुण मौर्या का कनेक्शन हरियाणा के पानीपत जिले से जुड़ा हुआ है।
अरुण मौर्य का पानीपत के विकास नगर में हुआ था जन्म
बता दें कि शूटर अरुण मौर्य का जन्म पानीपत के विकास नगर में हुआ था। अरुण मौर्य पानीपत में ही अपने दादा और चाचा के परिवार के साथ रहता था। शूटर अरुण मौर्य के चाचा ने कहा कि यह एक सप्ताह पहले की यहां से परिवार को बिना बताए गया था। उस समय वह भी अपने गांव गया हुआ था। उन्हें कहीं से सुनने में आया था कि दिल्ली शादी में गया है। अरुण भी पानीपत की एक निजी कंपनी में काम करता था। अरुण के माता-पिता और भाई यूपी के कासगंज में रहते है। पिता दीपक खेतीबाड़ी और रेहड़ी लगाकर टिक्की गोलगप्पे बेचने का काम करता है। माता शीला देवी और छोटा भाई अनिकेत है जिसकी उम्र करीब 12 साल है। वह पढ़ाई करता है।

शूटर अरुण मौर्य का फोन आ रहा था बंद
शूटर अरुण मौर्य के चाचा सुनील ने बताया कि उन्होंने अरुण से संपर्क करना चाहा तो उसका फोन बंद मिला। उसके बाद से ही परिवार के किसी सदस्य से उसका संपर्क नहीं हुआ। इस हत्याकांड के बाद पानीपत पुलिस भी पूछताछ करने के लिए उनके घर पर आई थी। परिवार को भी मीडिया के माध्यम से ही पूरे मामले की जानकारी मिली है।
पहले भी जेल जा चुका अरुण मौर्य
गौरतलब है कि अरुण मौर्य को पानीपत पुलिस ने भी एक बार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। जिस दौरान वह जेल में रहा। सूत्रों की माने तो अरुण का जेल से आने के बाद व्यवहार भी बदला हुआ था। अवैध हथियार के साथ-साथ उस पर लड़ाई झगड़े का भी केस था और उसके बाद कई बार लड़ाई झगड़े भी वह शामिल रहा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)