बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ हरियाणा कोर ग्रुप की बैठक शुरू, CM मनोहर लाल के साथ बिप्लब देब व ओपी धनखड़ भी मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और भाजपा-जजपा गठबंधन में लगातार खींचतान के बीच आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रभारी बिप्लब देब व प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ अचानक दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ शुरू हो चुकी है। माना ये भी जा रहा है कि आगामी लोकसभा और हरियाणा विधानसभा की रणनीति को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है। 

PunjabKesari

प्रदेश में गठबंधन को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी और बढ़ती खटास के बीच ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इस मीटिंग के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बीते दिनों जिस तरह से दोनों पार्टयों की तरफ से सीटों को लेकर दावे और वार-पलटवार किए जा रहे हैं, उसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल प्रदेश में गठबंधन को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वो बात अलग है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गठबंधन में सबकुछ ठीक होने का लगातार दावा कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static