हरियाणा में आज 623 नए मामले, 756 डिस्चार्ज हुए, 8 मौतें, देखिए कोरोना रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:28 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस के आंकड़ों में रोजाना होने वाला उतार चढ़ाव मंगलवार को बरकरार रहा। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 24 घंटे के भीतर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों की संख्या से कहीं अधिक रही। जहां आज 623 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं, वहीं आज 756 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट आज 82.62 प्रतिशत पर पहुंचा है।

प्रदेश में कुल 37796 कोरोना संक्रमित में 6122 केस सक्रिय हैं। वहीं आज 8 मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 448 पहुंच गया। इनमें 172 मौतें केवल कोरोना वायरस के कारण हुई हैं, अन्य 276 मृतकों में कोविड-19 के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां थी। वहीं प्रदेश में अबतक 31226 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 141 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 118 मरीज व वेंटीलेटर पर 23 मरीज हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (4 अगस्त, शाम)-
PunjabKesari, haryana
गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण- 
PunjabKesari, Haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static