हरियाणा में टूटा रिकाॅर्ड, एक दिन में काेराेना के सबसे ज्यादा 123 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 10:04 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में आज काेराेना के रिकाॅर्ड ताेड़ मामले सामने आए। प्रदेश में आज एक दिन में कुल 123 नए काेराेना पाॅजिटिव केस सामने आए।  जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजाें की संख्या 1504 पहुंच गई। काेराेना मरीजाें में लगातार तेजी से हाे रही वृद्धि ने सरकार काे चिंता में डाल दिया है। राज्य में पिछले छह दिनों में कोरोना पॉजिटिव केसों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 23 मई से आज 28 मई तक 400 से अधिक नए पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत जिले हैं। 

PunjabKesari, haryana

आज के नए मामलों में जिलेनुसार सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम मे 68 मिले। इसके साथ ही फरीदाबाद में 18, साेनीपत में 6, कुरुक्षेत्र, करनाल, राेहतक में 5-5, कैथल, हिसार में 4-4, सिरसा में 3, फतेहाबाद में 2, पानीपत, चरखी दादरी और यमुनानगर में 1-1 मामला सामने आया। वहीं आज ठीक होने वालाें की संख्या 43 रही। 

गुरुग्राम में फूटा कोरोना बम
गुरुग्राम में आज काेराेना बम फूटा। यहां 24 घंटे में 68 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। लाॅकडाउन 4.0 के बाद साइबर सिटी गुरुग्राम के हालात और भी बदतर हाे गए हैं। जिला में काेराेना संक्रमिताें का आंकड़ा 405 पहुंच गया है। जबकि 193 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 212 एक्टिव केस स्पेशल कोविड अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। साइबर सिटी में बीते 10 दिन के दौरान 206 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं।  जिला में अब तक काेराेना से 3 लाेगाें की माैत हाे चुकी है।

कुल 19 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 19 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 7, पानीपत, गुरुग्राम में 3-3, अंबाला में 2 और रोहतक, जींद, सोनीपत व करनाल से 1-1 मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static