Haryana: विदेशी महिला से गैंगरेप पर कोर्ट का बड़ा फैसला, दोषियों को मिली ये कठोर सज़ा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 07:18 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम कुमार की अदालत ने विदेशी महिला से गैंगरेप के मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए 2 आरोपियों को दोषी करार दिया। अदालत ने दोनों को 20-20 साल कैद की सजा और एक-एक लाख रुपये जुर्माना अदा करने का आदेश दिया। न्यायाधीश ने टिप्पणी की कि महिलाओं के खिलाफ ऐसे जघन्य अपराधों पर सख्त सजा देना जरूरी है ताकि समाज में डर पैदा हो और महिला सुरक्षा को लेकर संदेश जाए।

मामला नवंबर 2020 का है, जब दिल्ली निवासी पीड़िता अपनी पहचान के आधार पर सेक्टर-49 फरीदाबाद निवासी जॉन के घर पार्टी में गई थी। वहां मौजूद जॉन और उसके दोस्त अमन ने कथित रूप से महिला पर संबंध बनाने का दबाव डाला। जब महिला ने मना किया तो दोनों ने उसे कमरे में बंद कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपी दुष्कर्म के बाद महिला को दिल्ली छोड़ फरार हो गए।

पीड़िता ने 22 नवंबर 2020 को महिला थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अदालत में पीड़िता के बयान और पुलिस के सबूतों को पुख्ता मानते हुए दोष सिद्ध हुआ। जिस पर जिला अदालत ने फैसला सुनाते हुए दोषियों को कठोर सजा सुनाई गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static