हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन 18 मई को करेगा अंडर-16 व अंडर-19 टीम का चयन, यहां होगा ट्रायल
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 01:55 PM (IST)

रेवाड़ीः हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर-16 एवं 19 रेवाड़ी जिले की क्रिकेट टीम चयन 18 मई को ट्रायल के माध्यम से होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन रेवाड़ी के सचिव राजेश दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर-16 व 19 प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। टीम का चयन 18 मई सुबह 8 बजे महेंद्रगढ़ रोड पर स्थित एक स्पोर्ट्स अकादमी में किया जाएगा।
इसके साथ ही हरियाणा क्रिकेट एसोसिशन के सचिव ने बताया कि अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकता है, जिसका जन्म 1 सितंबर 2007 और अंडर-19 के लिए 1 सितंबर 2004 के बाद का है। अंडर-16 और 19 के प्रत्येक खिलाड़ी अपने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जिला रेवाड़ी का रेजिडेंस प्रूफ की प्रति कॉपी और पासपोर्ट साइज दो फोटो अवश्य लेकर आएं। प्रत्येक खिलाड़ी अपनी क्रिकेट ड्रेस और क्रिकेट किट बैग भी साथ लेकर आएं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)