Haryana: करनाल में खाते-पीते वक्त हुआ झगड़ा, शेर सिंह पर तेजधार हथियार से हमला, मौके पर मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 01:19 PM (IST)

करनाल: करनाल के पुराने बस स्टैंड के पीछे एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शेर सिंह नाम के व्यक्ति की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खाना खाते समय किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, शेर सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन प्रभारी रामलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले व्यक्ति को तेजधार हथियार से हमला करने की सूचना मिली थी। इससे पहले कि पुलिस पहुंचती, डायल 112 की टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि शुरुआती जांच में परिजनों ने आपसी खाने-पीने के दौरान झगड़ा होने की बात बताई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थीः मृतक की पत्नी

मृतक की पत्नी मीरा ने बताया कि घटना के वक्त उनके पति घर के बाहर थे। अचानक शेर सिंह चक्कर खाकर गिर पड़े, और जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वह खून से लथपथ थे। तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मीरा ने कहा कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वे पुराने बस स्टैंड के पीछे झुग्गियों में रहते थे और दिहाड़ी मजदूरी करते थे। घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static