Murder In Bhiwani: भिवानी में किसान की हत्या, तेजधार हथियार से किए वार, पत्नी ने 3 लोगों पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 12:02 PM (IST)

भिवानी। कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब मंगलवार सुबह खेत में बने कमरे के बाहर एक किसान का शव खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल को सील कर दिया और जांच एजेंसियां साक्ष्य जुटाने में लग गईं।

मृतक की पहचान बहल निवासी 54 वर्षीय दलीप उर्फ पप्पू लाखलाण के रूप में हुई है। उसका शव भिवानी सड़क मार्ग स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पीछे उसके ही खेत में बने कमरे के बाहर पड़ा मिला। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम और सीआईए की टीम को जांच के लिए बुलाया।

पत्नी ने जताई रंजिश की आशंका

मृतक की पत्नी शीला देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लगभग आठ माह पहले उसके पति का झगड़ा राजस्थान के कालरी (राजगढ़) गांव के तीन लोगों से हुआ था। इस संबंध में बहल थाने में पहले भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शीला देवी का आरोप है कि इन्हीं तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके पति की हत्या की है।

तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या

बहल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर तेजधार हथियार से वार के निशान मिले हैं और गला काटा गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी भेजा गया है, जहां चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

डीएसपी आर्यन चौधरी के नेतृत्व में सीआईए और फॉरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर मामला रंजिशन हत्या का प्रतीत होता है। इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वारदातियों तक जल्द ही पुलिस पहुंच जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static