हरियाणा में रिश्ते कलंकितः नाबालिग बेटे ने की मां की हत्या, तेजधार हथियार से किए वार, तलाक के बाद अकेले रहती थी महिला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 12:33 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: जिले के लाडवा में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भिजवाया। पोस्टमार्टम आज दोपहर बाद किया जाएगा।

मृतका की पहचान लगभग 46 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला कुछ समय पहले अपने पति से तलाक ले चुकी थी और अकेले रह रही थी। आरोपी नाबालिग बेटा अपने पिता के साथ रह रहा था, जबकि महिला का दूसरा बेटा विदेश में है।

मामले को लेकर एसएचओ सुनील वत्स ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। फरार नाबालिग आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static