हिसार में दिनदहाड़े युवक की हत्या, हमलावरों ने दुकान में घुसकर तेजधार हथियार से 14 बार गोद डाला

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:48 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार में दिनदहाड़े युवकों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। सब्जी मंडी पुल के पास किरयाना दुकान पर काम करने वाले युवक को 4 बदमाशों ने 14 बार चाकू से गोदा। इसके बाद चारों बाइक पर फरार हो गए। आसपास के लोग युवक को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें हमलावर युवक को चाकू मारते दिख रहे हैं। एक युवक ने गोली भी मारने की कोशिश की, लेकिन बंदूक नहीं चली। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान रानू सैनी (20) के रूप में हुई है। 

किरयाना की दुकान पर काम करता था रानू

जानकारी के अनुसार मृतक रानू सब्जी मंडी पुल के पास ही एक किरयाना की दुकान पर काम करता था। दोपहर 2 बजे जब उस पर हमला हुआ, वह दुकान पर अकेला था। दुकान मालिक हिमांशु खाना खाने के लिए घर गया हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। अभी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है।

दुकान पर बैठा बिस्कुट खा रहा था मृतक

CCTV फूटेज और आसपास के लोगों के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे रानू अपनी दुकान के बाहर बैठा बिस्किट खा रहा था, तभी चार बदमाश बाइक पर वहां पहुंचे। तीन आरोपी बाइक से उतरे, जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी। उसने रानू पर फायर करने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल नहीं चली।

चाकू से बेरहमी से किया हमला

इसके बाद रानू दुकान के अंदर भागा, जहां दो हमलावर पीछे-पीछे घुस आए। उनमें से एक ने रानू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जबकि दूसरा पिस्टल लोड करने की कोशिश करता रहा। फायरिंग न होने पर उसने रानू के सिर पर पिस्टल की बट से वार किया। घायल रानू किसी तरह दुकान से बाहर निकलकर लोगों को घटना की जानकारी दी। वारदात CCTV में कैद हो गई है, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static