Haryana Day: 55 साल का हुआ हरियाणा, PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी बधाई
punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 08:31 AM (IST)

दिल्ली (कमल कांसल) : हरियाणा 1 नवंबर यानि आज 55 साल का हो गया। बता दें कि एक नवंबर 1966 को हरियाणा राज्य का गठन हुआ था। तभी हर साल एक नवंबर को हरियाणा दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हरियाणा वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा वासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों बधाई हो। मोदी जी ने कहा कि मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे।
हरियाणावासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों बधाई। मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2021
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)