Haryana News: हरियाणा के DSC-OSC के लिए बड़ी राहत, HSSC ने खोला पोर्टल, करना होगा ये काम

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:54 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के DSC और OSC श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप डी भर्ती में गैर-चयनित वंचित अनुसूचित जाति और अन्य अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए नए प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए पोर्टल आज से खोल दिया है। इस पोर्टल पर नए प्रमाण पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 मई तक है।

 

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मांगे सुझाव

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से दो दिन पहले ही एक और सूचना अपडेट की थी, जिसमें कहा गया था कि हाल ही में जारी हुए जेबीटी मेवात की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट से संबंधित यदि किसी भी अभ्यर्थी का कोई सुझाव हो, तो वो इस गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना सुझाव हमें दे सकते हैं।

 

सरकार ने मांगी पदों की लिस्ट

सरकार की परमिशन के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इन पदों का विज्ञापन वापस लेने के का नोटिस जारी कर सकता है। इससे पहले सरकार की तरफ से आयोग को ग्रुप डी के 4246 पदों की लिस्ट भेजी है, इन पदों के चयन के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयोग से लिस्ट मांग चुकी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static