Haryana: इन शिक्षकों की फीकी नहीं रहेगी दीवाली, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया बजट
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 09:41 PM (IST)
चंडीगढ़ : प्रदेश के राजकीय स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों के लिए दीपावली से पहले राहत भरी खबर आई है। 3 महीने से लंबित उनका वेतन अब जल्द ही मिलने वाला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों में कार्यरत कंप्यूटर फैकल्टी और लैब अटेंडेंट्स के बकाया वेतन के भुगतान के लिए बजट जारी कर दिया है।
निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जुलाई से सितंबर 2025 की अवधि का वेतन तुरंत संबंधित स्कूलों को हस्तांतरित किया जाए, ताकि कर्मचारियों को समय पर भुगतान मिल सके। अधिकारियों से कहा गया है कि प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न की जाए और आवंटित राशि सीधे शिक्षकों व सहायकों के खातों में भेजी जाए।
लंबे समय से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों में निराशा थी, लेकिन दीपावली से पहले इस निर्णय ने उन्हें बड़ी राहत दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह कदम कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)