लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन रहेगा या नहीं? दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 10:45 AM (IST)

उचानाः  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रजबाहा रोड स्थित जजपा कार्यालय में हलका जोन प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक के उपरांत आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा की 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले बीरेंद्र सिंह के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक साल हो गया। उन्होंने पहले धमकी दी थी। गठबंधन नहीं तोड़ोगे तो पार्टी छोड़ दूंगा। एक साल से तो उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी। मुझे नहीं लगता देश-प्रदेश में ऐसा कोई राजनेता है जो सन्नी देओल के फिल्म में तारीख पे तारीख दिया करते थे। उस तरीके से सिर्फ अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम दे रहे हैं। उन्हें निर्णय करना है तो निर्णय अपने राजनीतिक तौर पर करें। जजपा की चिंता छोड़ दें। हमारा गठबंधन रहेगा तो मजबूती के साथ रहेगा। साढ़े चार साल में मुझे नहीं लगता हरियाणा की तरक्की में हमने कोई कसर छोड़ी है। उन्हाेंने कहा कि उचाना के अंदर विकास क्यों हुआ। उनके समय में उचाना कितना पिछड़ा था। आज कितना आगे बढ़ गया। हलके के विकास की भड़ास को गठबंधन पर निकालते हैं। गठबंधन सरकार ने बड़े अच्छे तरीके से हरियाणा प्रदेश का हर क्षेत्र में विकास किया।

हिसार में नव संकल्प रैली 13 को
रजबाहा रोड स्थित जजपा कार्यालय में आयोजित हलका जोन प्रभारियों के साथ बैठक में दुष्यंत ने संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ संगठन की नीतियों के साथ-साथ जो-जो काम जजपा घोषणा पत्र के अब तक हुए हैं, उन कामों को जन-जन तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने जोन प्रभारियों से सुझाव भी मांगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा क्षेत्रों में जजपा नव संकल्प रैली कर रही है। अब तक 6 रैलियां की जा चुकी है। हिसार में पार्टी सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्म दिन पर 13 मार्च को रैली आयोजित की जा रही है। हिसार लोकसभा के सभी हलकों से लोग इस रैली का हिस्सा बनेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static