हरियाणा के किसानों को तगड़ा झटका, खाद की कीमतें बढ़ी... अब देने होंगे इतने रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़: किसानों और बागवानों के लिए नया सीजन शुरू होने से पहले एक बड़ी मुश्किल सामने आई है। दरअसल खाद के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी ने किसानों के चेहरे से हंसी गायब कर दी है। हिमफेड द्वारा दी जाने वाली एनपीके (12-32-16) खाद पहले जहां 50 किलो की बोरी 1470 रुपये में मिलती थी, अब वही खाद 1720 रुपये में बिक रही है, यानी हर बोरी पर 250 रुपये का फटका।

 
ये तीनों पोषक तत्व सेब के पेड़, फल और दूसरी फसलों के लिए बहुत जरूरी होते हैं। खासकर हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों के लिए तो यह खाद किसी जादू से कम नहीं है। अगर यह खाद न मिले तो समझिए बागबानी में कुछ तो गड़बड़ है। जब से खाद के दामों में वृद्धि हुई है, तब से किसानों के चेहरे की मुस्कान कहीं खो गई है। पहले जहां वे 1470 रुपये में खाद खरीदते थे, अब उसी खाद के लिए उन्हें 250 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static