डल्लेवाल का अनशन जारी: आज खनौरी बॉर्डर जाएंगे हरियाणा के किसान, आंदोलन को मिलेगी मजबूती

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 09:03 AM (IST)

अंंबाला: खनौरी बॉर्डर पर  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। डल्लेवाल ने कहा कि 3 दिसंबर को हरियाणा के किसानों का एक बड़ा जत्था खनौरी बॉर्डर पर पहुंचेगा और आंदोलन को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब किसान परेशान है तो हमें नींद कैसे आती है। किसानों की खुशहाली के बिना 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना अधूरा रहेगा। किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए। उपराष्ट्रपति के दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं। 

डल्लेवाल ने कहा कि 2018 में आंदोलन के बाद तत्कालीन कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने उन्हें लिखित में दिया था कि वह दो महीने के अंदर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे और सीटू प्लस 50 प्रतिशत फॉर्मूले के अनुसार किसानों को एमएसपी दिया जाएगा, लेकिन छह साल बीत जाने के बावजूद उनका वादा अधूरा है। हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ के दादा के निधन पर बॉर्डर के स्टेज पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

उपराष्ट्रपति के दिए बयान पर डल्लेवाल ने कहा था कि वे उपराष्ट्रपति के इन विचारों का वह सम्मान करते हैं, लेकिन यदि वह किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें सरकार को आदेश देने चाहिए कि सरकार की तरफ से किसानों से किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अब तक अपना वादा नहीं पूरा किया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static