हरियाणा फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती प्रक्रिया शुरू की, आज से PMT और PET टेस्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 05:06 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण शुरू कर दिया है। पहले फेज में शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया आयोग के विज्ञापन संख्या 09/2024 (ग्रुप 7) के तहत फॉरेस्ट रेंजर और विज्ञापन संख्या 11/2024 (ग्रुप 45) के तहत डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर पदों के लिए की जा रही है। PMT में अभ्यर्थियों की ऊंचाई जैसी शारीरिक योग्यताओं की जांच की जा रही है, जबकि PET में दौड़ और अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षण किए जा रहे हैं। ये टेस्ट पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित हो रहे हैं।

एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अनिवार्य

परीक्षा स्थल पर केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनके पास वैध एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) है। साथ ही, मोबाइल फोन, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।

महिला अभ्यर्थियों को मिली राहत

हरियाणा वन विभाग ने महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक माप परीक्षण में छाती मापने की अनिवार्यता को हटा दिया है। पहले जुलाई 2023 में सरकार ने महिला उम्मीदवारों के लिए सामान्य स्थिति में 74 सेमी और फुलाने पर 79 सेमी छाती की शर्त रखी थी, लेकिन व्यापक विरोध के चलते अब इस नियम को वापस ले लिया गया है।

आयोग अध्यक्ष ने किया केंद्र का निरीक्षण

टेस्ट से एक दिन पूर्व, रविवार को आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने केंद्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं, उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static