दीपेंद्र हुड्डा का तंज , बोले- Haryana देश को मेडल देता है लेकिन बजट में कुछ भी नहीं मिलता
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 12:48 PM (IST)
अंबाला : रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश के लिए सबसे ज्यादा पदक जीतने के बावजूद हरियाणा को खेल गतिविधियों के लिए पर्याप्त बजट नहीं मिल रहा है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा देश को मेडल देता है लेकिन बजट का कुछ भी नहीं
भारतीय दल में करीब 21 फीसदी खिलाड़ी हरियाणा से
इस दौरान हुड्डा ने कहा कि ओलंपिक के लिए भारतीय दल में करीब 21 फीसदी खिलाड़ी हरियाणा से हैं। पिछले चार ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में करीब 40 से 50 फीसदी पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं। इतनी उपलब्धियों के बावजूद राज्य को पर्याप्त बजट नहीं मिल रहा है। खेलो इंडिया के तहत हरियाणा को सिर्फ 65 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि कुछ ऐसे राज्यों को ज्यादा हिस्सा मिला, जहां से बमुश्किल दो-तीन खिलाड़ी ही ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल बजट में भी राज्य की उपेक्षा की गई। भाजपा को अपने भाषण में राज्य का नाम न लेने का कारण स्पष्ट करना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)