हरियाणा को कोरोना राहत कोष में मिली 318 करोड़, खर्च हुए 142 करोड़

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार को कोरोना राहत कोष के रूप में विभिन्न माध्यमों से 318.91 करोड़ रुपये मिले हैं। इनेलो विधायक अभय सिंह ने सरकार से कोरोना राहत कोष के नाम पर एकत्र हुई राशि तथा खर्च के बारे में एक रिपोर्ट मांगी। जिसके बारे में सरकार ने पूरी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। प्रदेश सरकार कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान अब तक 142.79 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की पहली लहर के दौरान लोगों को उनके गंत्तव्य तक पहुंचाने के लिए 8.22 करोड़ रुपये की अदायगी रेलवे को की गई है। इसके अलावा 41 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उपकरणों की खरीद की गई। इसके अलावा असंगठित श्रमिकों को 35.43 करोड़ दिए गए। सवा करोड़ की लागत से बूस्टर दवाओं की खरीद, कॉनफैड के माध्य से 6.53 करोड़ का राशन, डाक्टरों तथा पैरा मेडिकल स्टाफ के रहने व खाने की व्यवस्था के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग को 20.17 करोड़ की अदायगी, साढे पांच करोड़ आक्सीजन की व्यवस्था करने, पांच करोड़ 23 लाख से आयुर्वेदिक दवाओं की खरीद, डेढ करोड़ रुपये एक्स ग्रेशिया के रूप में तथा पानीपत व हिसार जिला उपायुक्तों को अस्थाई अस्पताल निर्माण के लिए दी गई है। सरकार ने सदन में कुल 142.79 करोड़ रुपये के खर्च का ब्यौरा पेश किया है। अन्य धनराशि को भविष्य में किसी प्रकार की माहमारी आदि से निपटने के लिए आरक्षित रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static