हरियाणा सरकार ने सियासी संकट के बीच बुलाई कैबिनेट मीटिंग, बुलाया जा सकता है विधानसभा सत्र- सूत्र

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 06:23 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धऱणी): हरियाणा में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक 15 मई सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी। सरकार के सूत्रों के मुताबिक इसमें विधानसभा सत्र बुलाने का ऐलान किया जा सकता है। जिसमें CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार बहुमत हासिल करेगी।

हरियाणा के मुख्यसचिव द्वारा बैठक के लिए जारी की नोटिस में मुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों एवं राज्यमंत्रियों को मंत्रिमंडल की बैठक के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि तीन निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापिस लेने के बाद हरियाणा में सियासी उठापटक शुरु हो गई। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा सहित सभी विपक्षी दलों ने राज्यपाल से सूबे में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी इस्तीफे की मांग हो रही है।  

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static