हरियाणा सरकार का ग्रुप-D कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इन्हें मिलेगा प्रमोशन, जल्दी करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रदेश में आबकारी एवं कराधान विभाग ने ग्रुप-D कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। विभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर बताया कि अब चालक के रिक्त पदों में 30% हिस्सेदारी ग्रुप-D कर्मचारियों के पदोन्नति कोटे से भरी जाएगी। इस फैसले से चपरासी, चौकीदार, बहालदार, डुप्लीकेटर ऑपरेटर, रेस्टोरर और दफ्तरी जैसे पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति का अवसर मिलेगा।

इस पात्रता के लिए आवेदक का मैट्रिक पास होना और हिंदी या संस्कृत विषय का अध्ययन अनिवार्य है। इसके अलावा विभाग में कम से कम 3 साल की सेवा और 3 वर्ष पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। उम्मीदवार को विभागीय ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा और वह रंग-अंधत्व से ग्रसित न हो। पात्रता के लिए आयु सीमा 50 वर्ष से कम रखी गई है।

1 अक्टूबर तक भेज सकते हैं आवेदन

इसके लिए इच्छुक कर्मचारी 1 अक्टूबर 2025 तक अपने आवेदन शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, सेवा पुस्तिका, ड्राइविंग लाइसेंस की सत्यापित प्रति और गोपनीय रिपोर्ट सहित भेज सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अधूरे आवेदन या समय सीमा के बाद प्राप्त फार्म पर विचार नहीं किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static