एक्शन में हरियाणा सरकार: नूंह में फिर चला प्रशासन का पीला पंजा, सरकारी जमीन पर बनी दुकानें गिराई
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 11:50 AM (IST)

नूंह(अनिल मोहिनिया): नूंह हिंसा होने के बाद हरियाणा सरकार लगातार एक्शन में है। अब नूंह के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के नजदीक नल्हर गांव के पास अवैध रूप से सरकारी संपत्ति में बनाई गई दुकानों को जिला प्रशासन ने तोड़ा है।
बता दें कि यहां 45 के करीब दुकाने थी जिनको बुलडोजर की मदद से तोड़ा गया है। मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम नूंह , डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लैनिंग अधिकारी नूंह के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मौके पर भारी पुलिस पर तैनात की गई है।
गौर रहे कि हरियाणा के मेवात-नूंह में हुए दंगों के बाद अब हरियाणा पुलिस की नींद खुल गई है। पुलिस ने दंगों की शुरुआती जांच के बाद नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर कल बड़ा एक्शन लिया था। पुलिस ने तावडू में करीब 50 रोहिंग्याओं मुसलमानों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया था। जांच में सामने आया है कि यह लोग हिंसा में शामिल थे।