Haryana Top 10 : बाढ़, सूखे से बचाव और राहत के लिए हरियाणा सरकार ने बजट 300 करोड़ से बढ़ाकर 1100 करोड़ किया, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 07:01 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब तक राज्य के करीब 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां-जहां जानमाल का नुकसान हुआ है, उसका आंकलन किया जा रहा है और राज्य सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री शनिवार को फरीदाबाद, पलवल और सोनीपत जिले में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्राकृतिक आपदा के कारण हरियाणा में हुए नुकसान के संबंध में सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते एक जून से अब तक राज्य में इस आपदा से कितनी क्षति हुई है। इसमें पिछले 24 घंटों में हुई क्षति का भी ब्यौरा दिया गया है।
"मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' मोबाइल एप्लीकेशन की हुई शुरूआत, किसानों को मिलेंगे ये लाभ, जानिए पूरी डिटेल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज "मेरी फसल-मेरा ब्यौरा" मोबाइल एप्लीकेशन की शूरूआत की गई है। इस दौरान खट्टर ने कहा है कि इस पर किसानों की जमीन का शतप्रतिशत पंजीकरण कराया जाएगा तथा यह साल में दो बार होगा।
बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने फरीदाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम, कहा - लगभग ढाई लाख एकड़ फसल हुई बर्बाद
यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान वह खुद ट्रैक्टर चला कर मंझावली इलाके के बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे और दौरा कर वहां के हालात देखे और जलभराव वाले इलाकों का जायजा लिया।
अनुराग ढांडा का हरियाणा सरकार से सवाल, हथनी कुंड बैराज से यूपी की तरफ क्यों नहीं छोड़ा पानी?(VIDEO)
दिल्ली और हरियाणा में बाढ़ के कारण लाखों लोग त्रस्त हैं, सैकड़ों लोग अपने घर छोड़ चुके हैं लेकिन आम आदमी पार्टी व भाजपा के नेता इस बाढ़ पर जमकर राजनीति कर रहे हैं और इस बाढ़ का ठीकरा एक दूसरे फोड़ रहे हैं।
प्रदेशवासी भाजपा, जजपा वालों को चोर, लुटेरे और बेईमान बोलते हैं: अभय चौटाला
इनेलो की परिवर्तन पद यात्रा आपके द्वार शुक्रवार को 134वें दिन की शुरुआत हलका जींद के गांव बरसोला से हुई। इसके बाद यात्रा गांव दरियावाला, ढांडाखेड़ी, जाजवान, संगतपुरा, जलालपुर होते हुए ईक्कस पहुंची।
ट्रेन से मोबाइल छीन कर कूदे 2 युवक आए दूसरी ट्रेन की चपेट में, दोनों की गई जान
हरियाणा के पलवल में ट्रेन में सवार लोगों के मोबाइल फोन छीन कर कूदे दो युवक वहां से गुजर रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा होडल के भुलवाना गांव के पास हुआ है। दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
15 को अटेली, 16 को पृथला, 17 को पलवल में होंगे जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला 15 जुलाई को अटेली, 16 जुलाई को पृथला और 17 जुलाई को पलवल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
होटल का वेटर बना यूपी में नायब तहसीलदार, जानिए हिमांशु की फर्श से अर्श तक की कहानी
जीवन में कोई भी लक्ष्य आपके हौसले और साहस से बड़ा नहीं हो सकता। फिर चाहे बाधाएं कैसी भी हो, बाधाओं को पार कर सफलता आपके कदम चूम ही लेती है। हर मुश्किल को आसान कर अपने सपनों को पूरा करने की ये कहानी है हिमांशु की।
बड़ी बहन ने पढ़ाई करने के लिए कहा तो छोटी बहन ने उठाया ये खौफनाक कदम, पढ़कर उड़ जाएंगे होश(VIDEO)
बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बड़ी बहन को अपनी छोटी बहन को टोकना भारी पड़ गया।
हिसार: चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत, हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आ रहे थे दोनों
हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर वापस लौट रहे हिसार के चाचा-भतीजा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर टोल प्लाजा पर गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)