New Chief Secretary: नए मुख्य सचिव की तलाश में हरियाणा सरकार, इन 2 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम चर्चा में
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 05:14 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की गुरुवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पता चला कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया था। बीते दिन उनकी सर्जरी हुई।
अनुराग रस्तोगी की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण सरकार ने अब नए मुख्य सचिव (CS) की तलाश शुरू कर दी है। इस दौड़ में 2 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. सुमिता मिश्रा और सुधीर राजपाल सबसे आगे बने हुए हैं।
अनुराग रस्तोगी को सर्जरी के बाद दो महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। अभी उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है। ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़े पद को दो महीने के लिए खाली रखना सरकार के लिए संभव नहीं है। इसलिए सेकेंड लाइन दूसरे अफसरों को सरकार CS का एडिशनल चार्ज सरकार देने पर विचार कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)