Haryana सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर किया बड़ा फैसला, CM ने खुद दी जानकारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 09:28 AM (IST)

अंबाला: हरियाणा सरकार ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रदेश में छह महीने के लिए टैक्स फ्री करने की घोषणा की है एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में सीएम खट्टर ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि हमने हरियाणा में फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है और इसे लेकर प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हमने हरियाणा में फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है और इसे लेकर प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। https://t.co/rJKUX9NCW5
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 11, 2022
वहीं विभाग को अब यह देखना होगा कि सिनेमा थियेटर, मल्टीप्लेक्स अलग-अलग श्रेणियों की वर्तमान सीटों में न तो कोई बढ़ोतरी कर सकें, न ही क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश दें. इस बीच फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के बाद फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)