हरियाणा सरकार ने नशे के विरुद्ध आप्रेशन प्रहार किया शुरू, लोगों से मांगा सहयोग

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 12:50 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (धमीजा) : युवा पीढ़ी दिन-प्रतिदिन नशे की लपेट में आती जा रही है। जिसको देखते हुए सरकार काफी चिंतित है। प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए गृहमंत्री हरियाणा सरकार ने नशे के विरुद्ध आप्रेशन प्रहार शुरू किया था। इसके उपरांत सरकार ने निर्णय लिया कि हरियाणा से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने के लिए नागरिकों से अपील करते हुए इनकी सूचना देने के लिए टोल फ्री नं. के साथ-साथ 2 अन्य नं. भी जारी किए गए हैं।

यह जानकारी एस.पी. आस्था मोदी ने दी। मोदी ने बताया कि सरकार ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक अपराध निगरानी में टोल फ्री नं. 1800-180-1314, 70877089947 व लैंडलाइन नं. 01733-253023 के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के मोबाइल नं. 7056700100 पर भी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा। नशीले पदार्थों की तस्करी के धंधे में लगे लोगों के बारे में सूचना देने वाले को उचित ईनाम भी दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने यह भी निर्णय लिया है, कि हरियाणा में नारकोटिक ब्यूरो का भी गठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले में अलग से नारकोटिक सैल बनाया हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static