उत्तराखंड को पांच करोड़ देगी हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 08:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश, बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की वजह से तबाही मची है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उत्तराखंड सरकार को पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से उत्तराखंड सरकार को इस संकट की घड़ी में हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। आर्थिक सहायता के अलावा हरियाणा सरकार की तरफ से टेंट, आवश्यक कपड़े और दवाइयां भी भेजी जाएगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static