कपास में इतने प्रतिशत से अधिक नमी मिली तो नहीं खरीदेगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 04:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य सरकार ने कपास खरीद को लेकर नई व्यवस्था लागू की है। अब 12 प्रतिशत से अधिक नमी वाली कपास सरकारी खरीद के दायरे में नहीं आएगी। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने की सुविधा देने के लिए सरकार ने ‘कपास किसान एप’ लॉन्च किया है। इस एप के जरिए किसान अपनी फसल से जुड़ी जानकारी सत्यापित कर आसानी से बिक्री प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

राज्य सरकार के अनुसार, यह एप गूगल प्ले स्टोर और एपल आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। किसान अपने “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद एप में दिखाई गई कपास बिजाई भूमि की जानकारी को पोर्टल के रिकॉर्ड से मिलाना आवश्यक होगा।

सत्यापन पूर्ण होने के बाद किसान निगम के निकटतम खरीद केंद्र पर स्लॉट बुक कर सकते हैं, ताकि उन्हें एमएसपी योजना का लाभ मिल सके। सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे कपास की नमी 12% से अधिक न रखें, क्योंकि इससे ऊपर की नमी वाली कपास की खरीद नहीं की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static