हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 03:39 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह ,स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। ट्वीट करते हुए विज ने लिखा कोविड-19 की वजह से है अगले कुछ दिन आइसोलेटेड रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनसे मिले हैं वह खुद को आइसोलेट करें तथा कोविड-19 का टेस्ट करवाएं।
I have tested Corona Positive today. I have isolated myself. I request all those who have come into contact with me for the last few days to get themselves tested for corona and in the meantime isolate yourselves.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) June 22, 2022