हरियाणा के हिस्से के पानी का ठोस आश्वासन नहीं मिला तो करेंगे हाईवे जाम: अभय

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 11:45 AM (IST)

हिसार(विनोद सैनी):नेता प्रतिपक्ष व विधायक अभय चौटाला ने कहा कि किसान अपनी फसल के सही दाम लेने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से अपील करते हैं तो उन पर गोलियां चलाई जाती है। सरकार ने जो वायदे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। वे राजली गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनैलो शुरू से ही एस.वाई.एल. का मुद्दा उठाता रहा है, जो कि किसानों से जुड़ा है। अब वे इस मुद्दे के साथ-साथ किसानों का मुद्दा भी उठाएगा। 

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार एस.वाई.एल. का पानी लाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर 9 जुलाई तक सरकार की ओर से एस.वाई.एल. मुद्दे पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो 10 जुलाई को अम्बाला में पंजाब की ओर जाने वाले हाईवे को जाम किया जाएगा। अगर फिर भी एस.वाई.एल. मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इनैलो द्वारा एक बड़े आन्दोलन का रूप अख्तियार किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसान की हालत बद से बदतर हो चुकी है। किसान को अपनी फसल के भाव सही नहीं मिल रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static