सतलोक आश्रम प्रकरण: देशद्रोह मामले में रामपाल की पेशी, अगली सुनवाई 6 नवंबर को

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 10:05 AM (IST)

हिसार(ब्यूरो): देशद्रोह, मारपीट, सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने सहित अन्य मामलों में सतलोक आश्रम प्रकरण में संचालक रामपाल सहित अन्य अनुयायियों की हिसार सैंट्रल जेल वन में लगी अदालत में पेशी हुई। यह पेशी अभियोग नंबर 428 में थी। सुनवाई के दौरान एक चिकित्सक सहित 2 व्यक्तियों की गवाही हुई। इस मामले में अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी। 

वहीं पेशी के दौरान रामपाल के अनुयायी जेल के आसपास एरिया में पहुंचे। पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा जांच के बाद इस प्रकरण में बनाए करीब 913 आरोपियों को जेल में लगी अदालत के समक्ष पेश किया गया। वहीं सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल की वी.सी. के जरिए हाजिरी लगाई गई। रोहतक के डा. लोवांसु के अलावा एच.सी. अनिल कुमार की गवाही हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static