हरियाणा आवास बोर्ड का शुद्ध लाभ 51 करोड़ रुपए पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 08:43 AM (IST)

चंडीगढ़: हाल ही में किए गए विभिन्न आवंटी मैत्री फैसलों के परिणामस्वरूप, हरियाणा आवास बोर्ड का शुद्ध लाभ वर्ष 2017-18 में 51 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो वर्ष 2015-16 के 8.7 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में लगभग 600 प्रतिशत अधिक है।  

बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में बोर्ड की कार्यप्रणाली में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में बोर्ड ने 22,575 फ्लैटों के लिए ड्रॉ निकाला है। इन 18,000 फ्लैटों के लिए पहले ही कब्जा पत्र जारी किए जा चुके  है जबकि 1000 और कब्जा पत्र जारी करने की प्रक्रिया चल रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static